❤एक सुन्दर मैसेज...☝🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
एक व्यक्ति के पास उसका एक अंधा मित्र मिलने के लिए आया।
बातों बातों में कब रात हो गई पता ही नहीं चला।
अंधा मित्र जब जाने लगा तो उसने उसे एक जलती हुई लालटेन दी और बोला---" बाहर बहुत अन्धेरा है, ये लालटेन साथ ले जाओ। "
अंधा मित्र आश्चर्य से बोला---" अरे भाई, मैं तो अंधा हूँ और मेरे लिए अन्धेरा उजाला एक जैसा ही है तो इस लालटेन का मेरे लिए क्या उपयोग है ? "
मित्र ने कहा---" ये लालटेन तुम्हारे लिए नहीं, आँख वालों के लिए है, इस उजाले के कारण कोई तुमसे टकराएगा नहीं। "
ये बात अंधे मित्र को जमी और लालटेन लेकर वह निकल पड़ा।
थोड़ी दूर तक चलने के बाद एक आदमी उससे टकरा गया।
अंधा व्यक्ति गुस्से और आश्चर्य से बोला---" क्या बात है भाई, मेरे हाँथ में ये जलती हुई लालटेन तुम्हें दिखी नहीं क्या ? "
आदमी उससे ज्यादा आश्चर्य से बोला---" अरे भाई, तुम्हारी लालटेन कब से बुझी पड़ी है, क्या तुम ये नहीं जानते ? "
ये सुनकर अंधा व्यक्ति हँस पड़ा और बोला---" नहीं भाई मुझे नहीं मालूम कि, लालटेन बुझ गई है। लेकिन एक बात आज मैं अच्छी तरह समझ गया हूँ कि, उधार में ली हुई रौशनी बहुत लंबे समय तक हमारे लिए उपयोगी नहीं हो सकती। "
👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
एक व्यक्ति के पास उसका एक अंधा मित्र मिलने के लिए आया।
बातों बातों में कब रात हो गई पता ही नहीं चला।
अंधा मित्र जब जाने लगा तो उसने उसे एक जलती हुई लालटेन दी और बोला---" बाहर बहुत अन्धेरा है, ये लालटेन साथ ले जाओ। "
अंधा मित्र आश्चर्य से बोला---" अरे भाई, मैं तो अंधा हूँ और मेरे लिए अन्धेरा उजाला एक जैसा ही है तो इस लालटेन का मेरे लिए क्या उपयोग है ? "
मित्र ने कहा---" ये लालटेन तुम्हारे लिए नहीं, आँख वालों के लिए है, इस उजाले के कारण कोई तुमसे टकराएगा नहीं। "
ये बात अंधे मित्र को जमी और लालटेन लेकर वह निकल पड़ा।
थोड़ी दूर तक चलने के बाद एक आदमी उससे टकरा गया।
अंधा व्यक्ति गुस्से और आश्चर्य से बोला---" क्या बात है भाई, मेरे हाँथ में ये जलती हुई लालटेन तुम्हें दिखी नहीं क्या ? "
आदमी उससे ज्यादा आश्चर्य से बोला---" अरे भाई, तुम्हारी लालटेन कब से बुझी पड़ी है, क्या तुम ये नहीं जानते ? "
ये सुनकर अंधा व्यक्ति हँस पड़ा और बोला---" नहीं भाई मुझे नहीं मालूम कि, लालटेन बुझ गई है। लेकिन एक बात आज मैं अच्छी तरह समझ गया हूँ कि, उधार में ली हुई रौशनी बहुत लंबे समय तक हमारे लिए उपयोगी नहीं हो सकती। "
👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
No comments:
Post a Comment