Wednesday, February 24, 2016

मेरा एक मित्र बाइक पर जा रहा था।
उसके आगे एक महिला अपनी स्कूटी पर जा रही थी।

अचानक बिना इंडिकेटर, बिना हाँथ दिए,
वो राइट साइड मुड़ गई।
मित्र ने उसे आवाज दी और बोला,
" अरे, टर्न लेते समय कम से कम हाँथ तो दिखाना था। "
तो वो बोली---" अब उसके लिए क्या हाँथ दिखाना, मैं तो रोज ही इधर मुड़ती हूँ। "

🙀🙀🙀

No comments:

Post a Comment